logo

राहुल कुमार मीणा व योगेश कुमार बैरवा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान बांसखोह क्षेत्र म

राहुल कुमार मीणा व योगेश कुमार बैरवा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान


बांसखोह क्षेत्र में हाल ही में जारी हुए नीट परीक्षा परिणाम में राम लखन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के छात्र राहुल कुमार मीणा पुत्र गिर्राज प्रसाद मीणा व योगेश कुमार बैरवा पुत्र घासीलाल बैरवा ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र गिर्राज प्रसाद मीणा ने बस्सी क्षेत्र में ही नहीं पूरे इंडिया मे राहुल कुमार मीणा ने ऑल इंडिया एसटी रैंक 40 वी रैंक प्राप्त किया नीट परिक्षा में स्कोर 625 /720 अंक प्राप्त किए व योगेश कुमार बैरवा ने भी नीट परीक्षा में सफलता हासिल की इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से बांसखोह कस्बे के शहीद अशोक वर्मा स्मारक पर शहीद अशोक वर्मा का माला पहनाकर शहीद को सलामी दी इस मौके पर सियाराम भारद्वाज बृजेश शर्मा व जिला पार्षद बाबूलाल झालरा शंकर सैनी मोहन धोधोल्या उप सरपंच अशोक कुमार परेवा व अन्य ग्रामीण व विद्यालय के संचालक सुरेश चन्द शर्मा व समस्त स्टाफ व विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा सम्मान किया इस मौके पर डीजे की धुन पर विद्यालय के छात्र छात्राएं नाचते गाते हुए खुशी के माहौल में जगह जगह पुष्प वर्षा से राहुल कुमार मीणा व योगेश कुमार बैरवा का व विद्यालय के संचालक सुरेशचंद शर्मा का भी ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से व माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया व सभी विद्यार्थियों को मेहनत करने की प्रेरणा प्रदान की उन्होंने बताया कि लगन कठिन परिश्रम से और मुश्किल राह को आसान बनाया जा सकता है और भी कई तरह की जानकारी दी यह रैली बांसखोह कस्बे के शहीद अशोक वर्मा स्मारक से रवाना हुई जो बांसखोह कस्बे के सभी मार्ग से गुजरती हुई वापस विद्यालय में पहुंची इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ भी मौजूद थे

3
22365 views